logo
add image

भाई ने शराब पीने से किया मना तो लिया किराए का मकान फिर फंदे पर लटका मिला शव,पुलिस जुटी जाच में.....

नीमच। बघाना थाना अंर्तगत आने वाले अरनिया कुमार के एक मकान में बघाना निवासी युवक का शव फंदे पर झूलता मिला,सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुची ओर म्रतक के शव को फंदे से उतार कर मोके का पंचनामा बनाया गया साथ ही शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया वही पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जिला अस्पताल में म्रतक के परिजन कन्हिया लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले हरीश पिता नारायण तेली उम्र 42 वर्ष निवासी जूना बघाना को शराब पीने की बात को लेकर मना किया था तब हरीश बोला कि में घर छोड़ कर चला जाऊंगा हमको लगा वापस आ जाएगा परंतु उसने ग्राम अरनिया कुमार में किराए से मकान ले लिया और आज सुबह जब हम उसको ढूंढने के लिए तो पता चला कि उसने किराए के ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

Top