logo
add image

किलेश्वर मार्ग पर उठा धुवा,घुमटी में रखे जूते हुवे खाक,फायर फाइटर ने बुझाई आग....

नीमच। सोमवार दोपहर किलेश्वर मार्ग सीआरपी गेट के सामने रखी एक जूते की गुमटी में अचानक आग लग गई आग की सूचना पर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया घटना में घुमटी में रखें नए जूते जलकर राख हो गए।जानकारी के अनुसार घुमटी राजेंद्र पिता उदयराम जयसवाल निवासी अमर कॉलोनी की बताई जा रही है उनके द्वारा उक्त गुमटी को गोडाउन के रूप में उपयोग किया जा रहा था जहां नए जूते रखे गए थे वही आग लगने का कारण गुमटी के पीछे कचरा जलना सामने आया है। फिलहाल घुमटी में आग लगने से कितने का नुकसान हुवा है इसका पता तो नही चल पाया है।

Top