नीमच। सड़क दुर्घटना एवं यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को कंट्रोल रूम से एसपी सूरज कुमार वर्मा तहसीलदार अजय हिंगे एवं नायब तहसीलदार पिंकी साठे व यातायात प्रभारी मोहन भरावत द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि हर वर्ष जनवरी माह में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं परंतु विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते यातायात जागरूकता के कोई भी आयोजन नहीं हो पाए नागरिकों में सड़क दुर्घटना एवं यातायात के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज जागरूकता रथ रवाना किया गया है जागरूकता रथ में कुछ वलिएन्टर भी रहेंगे जो रथ के साथ जाकर आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना एवं यातायात नियमों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देंगे यह रथ पूरे जिले में भ्रमण करेगा और यातायात के प्रति नागरिकों को जागरूक करेगा।।