logo
add image

नए परिसीमन में नई ग्राम पंचायत का गठन किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन.....

नीमच। नए परिसीमन में नई ग्राम पंचायत छाछखेड़ी में ग्राम पंचायत का गठन किए जाने के विरोध में अरनिया चुंडावत के ग्रामीणों ने सोमवार को कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अजय सिंह को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्राम अरनिया चुंडावत की ग्राम पंचायत कुछड़ोद है तथा ग्राम वासियों को पता चला है कि नए परिसीमन में नई ग्राम पंचायत छाछ खेड़ी में गांव का गठन किए जाने की प्रक्रिया चल रही है ग्राम छाछखेड़ी से ग्राम अरनिया चुंडावत की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है जबकि ग्राम कुछड़ोद से अरनिया चुंडावत की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है ग्राम पंचायत कुछड़ोद से हम ग्राम वासियों को शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वच्छता मिशन के अंतर्गत शौचालय बीपीएल राशन कार्ड वृद्धा पेंशन स्वास्थ्य सुविधा पशु चिकित्सा सहकारी संस्था खाद बीज आदि सारी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो रही है ऐसी स्थिति में ग्राम अरनिया चुंडावत को ग्राम पंचायत को कुछड़ोद में ही यथावत रखा जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस नेता तरुण बाहेती नरेंद्र सिंह मदन सिंह भेरु सिंह बालू सिंह विक्रम सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.....

Top