logo
add image

आईपीएल के आगाज के साथ ही सट्टा माफियाओं ने बिछाई बिसात..... नीमच सहित राजस्थान के तीन शहरों को बुकियों ने बनाया ठिकाना..... ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक्टिव सट्टा गैंग, जाँच एजेंसियों के लिए बड़ी चुनोती...... काली कमाई की चका-चोंध के बीच रेलवे का "पिंकू बाबू" भी हुआ बे-काबू.....

नीमच//क्रिकेट के हाईवोल्टेज आयोजन यानी आईपीएल का काउंन डाउन शुरू हो चुका है, और इस महाआयोजन के रोमांच के बीच सट्टा कारोबार से जुड़े माफियाओं ने भी कमर कस ली है, जो हर तरीके से क्रिकेट के इस महाकुंभ में कानून को गच्छा देकर बड़े दाव खेलने को तैयार है, समय जगह और प्लेटफार्म सब कुछ तय हो चुका है, सटोरियों की बिसात बिछ चुकी है, और शहर में एक बार फिर सभ्य परिवारों से जुड़े नादानों के बीच सट्टे का जहर घोलने को माफिया तैयार है, जिसका मायाजाल गांव की गलियों से लेकर शहर के पॉश इलाकों, महंगी होटलों और लग्जरी कारों तक फैलता हुआ,आईपीएल के इस सीजन में देखने को मिलेगा...जहाँ पुलिस की चाक- चौबंद कानून व्यवस्था भी सट्टा माफियाओं की बेखोफी के आगे बेबस सी नजर आएगी, और आईपीएल के इस हाईवोल्टेज आयोजन के बीच काली कमाई से जुड़े काले कारोबार का खुला-खेल सट्टा माफियाओं द्वारा खेला जाएगा...
बहरहाल शहर में क्रिकेट सट्टे से जुड़े चर्चित सट्टा माफियाओं की एक लंबी फेहरिस्त है, जो हर बार कानून व्यवस्था को खुली चुनोती देते हुए,अपने मंसूबो में कामयाब होकर काले कारोबार की इस आग में युवा पीढ़ी को झोक रही है...वहीं चोंकाने वाली बात तो यह है, की ऑनलाइन प्लेटफार्म पर संचालित इस गोरखधंधे की काली कोठरी में सरकारी महकमे से जुड़े मुलाजिम भी शामिल हो चुके है, जो विभाग को गुमराह कर सट्टा कारोबार में चोके-छक्के उड़ा रहे है, खबरों के मुताबिक नीमच की सट्टा गैंग में शामिल रेलवे विभाग में बाबु के पद पर पदस्थ एक बुकी भी शामिल है, जो रेलवे में बाबू की नोकरी के साथ सट्टा कारोबार में बे-काबू होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहा है, बतादें की रेलवे के इस पिंकू उर्फ़ वीरेंद्र बाबु को कोरोना काल मे प्रभावी लॉकडाउन के दौरान भी बघाना थाना पुलिस ने बर्थडे पार्टी के दौरान सट्टे की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, इसका जुलूस तक निकाला था, लेकिन मामले में सांठगांठ के रास्ते रेलवे के इस पिंकू बाबु व इसके अन्य साथियों को सख्त कार्यवाही से बाहर कर दिया गया...ऐसे में सट्टा माफिया पिंकू के हौसलों को एक बार फिर उड़ान मिली और सट्टा कारोबार में इसकी अवैध गतिविधियों का सिलसिला आज भी अनवरत जारी है, जिसके खिलाफ कार्यवाही के मामले में रेलवे से लेकर पुलिस के हाथ भी अब तक खाली ही रहे...? फिलहाल रेलवे के इस पिंकू बाबू सहित शहर के अनगिनत बुकी पूरी तैयारी के साथ सट्टा कारोबार के पिच पर बेटिंग करने उतर चुके है, जो नीमच से लेकर निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, और उदयपुर तक अपनी बिसात बिछाए हुए है, जिनके खिलाफ जांच एजेंसियां कितनी अलर्ट पर है, इसका खुलासा तो आईपीएल के दौरान होने वाली कार्यवाहियों के बाद ही सामने आएगा...?

Top