logo
add image

नीमच की और से आ रही चौधरी ट्रेवल्स में मिला 818 किलो डोडाचूरा..... चित्तौड़गढ़ एसपी के निर्देशन में जलिया फाटक के समीप बड़ी कार्यवाही..... निम्बाहेड़ा-चित्तौड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से दिया कार्यवाही को अंजाम..... मौके से बस का क्लीनर फरार, ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे.....

देश के बड़े शहरों की और रुख करने वाली निजी यात्री बंसो में कृषि उपज के अवैध परिवहन की खबरें तो अक्सर सामने आती रही है, जहाँ इन बंसो के अंदर सवारियों से कही अधिक कृषि जिंसों का परिवहन धड़ल्ले से ट्रेवल्स संचालक करता आया है, वहीं अफीम उत्पादक मालवांचल के नीमच -मन्दसौर जिलों से निकलने वाली इन निजी यात्री बंसो में मादक पदार्थो की तस्करी को लेकर आशंकाए भी अधिकांश बार जताई जा चुकी है, जिसके कई उदारहण पूर्व सामने भी आ चुके है...लेकिन इस बीच हाल ही में चित्तौड़गढ़ एसपी के निर्देशन में निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने ट्रेवल्स बसों में पनप रहे तस्करी के काले कारोबार का बड़ा खुलासा करते हुए, एक निजी यात्री बस से चेकिंग के दौरान तकरीबन 818 किलो डोडाचुरा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है, किया है... जानकारी के मुताबिक एसपी चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन के निर्देशन में एक सूचना पर निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने जलिया के समीप हाइवे पर नीमच की तरफ से आती हुई, चौधरी ट्रेवल्स को रोकने का प्रयास किया गया, जिसे देख पुलिस नाकाबंदी के पहले ही बस चालक व क्लीनर बस को रोक फरार होने की कोशिश करने लगे,लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते ड्राइवर को दबोच लिया गया वहीं क्लीनर रेलवे लाइन की तरफ भागने में सफल रहा, मौके पर बस की तलाशी लेने पर उसमें कट्टों में भरा करीब 818 किलो अवैध डोडाचूरा पाया गया....पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम रामकिशोर पिता सोहन लाल जाती लखारा जिला जोधपुर है, मामले में डोडाचूरा के स्रोतों के सबंन्ध में पुलिस की पूछताछ जारी है...! बतादे की मध्यप्रदेश के नीमच जिले से देश के अलग अलग राज्यों की और जाने वाली निजी यात्री बसो में कृषि उपज के अवैध परिवहन से जुड़े मामले अक्सर सामने आते रहे है, जहाँ समय-समय पर होने वाली प्रशासनिक कार्यवाहियों का भी कोई खासा असर आज तक देखने को नही मिला, जिसके चलते निजी ट्रेवल्स संचालकों की मनमानी आज भी चरम पर है, और यात्री बंसो में सवारियों की तुलना में कही अधिक कृषि जिंसों का अवैध परिवहन धड़ल्ले से ट्रेवल्स संचालक द्वारा किया जा रहा है, और ऐसे में चौधरी ट्रेवल्स में की जा रही तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही के बाद यह भी स्पष्ट हो चुका है, की निजी यात्री बसों में अब कृषि उपज के अवैध परिवहन के साथ मादक पदार्थो की तस्करी की संभावनाओं से भी इंकार नही किया जा सकता....!

Top