रुपयों की धोखाधड़ी और रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा, पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन एसपी कार्यालय में दिया धरना...
नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सुआ खेड़ा निवासी दो व्यक्तियों ने नीमच निबासी 2 व्यक्तियो पर जमीन में मामले में रुपयों की धोखाधड़ी और धोखाधड़ी से रजिस्ट्री कराने के आरोप लगाए जिसको लेकर पीड़ितों द्वारा पूर्व में भी संबंधित थाना एवं एसपी को ज्ञापन दिए गए वही आज भी दोनों पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नीमच निवासी दो व्यक्तियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए साथ ही दिनभर एसपी कार्यालय में धरना भी दिया इस दौरान उन्होंने एसपी को की शिकायत में बताया कि दामोदर मुच्छल और जगदीश अजमेरा निवासी नीमच द्वारा सुवखेड़ा निवासी भेरू लाल से उसकी भूमि 28 लाख 25 हजार में खरीदी थी इसी प्रकार सुवा खेड़ा निवासी कमलेश डांगी की भूमि 30 लाख 36 हजार में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा लेना तय हुवा था इस दौरान बैंकों में खाते नहीं होने के कारण उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा खाते भी खुलवाए गए और साइन किए हुए सेल्फ के हमारे चेक भी उनके पास रख लिए बाद में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा हमारे खातों में पैसे डाले भी गए और उनके पास रखें हमारे साइन के चेकों द्वारा पैसे निकाल भी लिए गए साथ ही हमारी जमीनों की रजिस्ट्री जयेश पिता दामोदर मुच्छल और पुष्पा पति जगदीश अजमेरा के नाम करवा ली गई पीड़ितों ने उपरोक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डीजीपी पुलिस मुख्यालय भोपाल आईजी उज्जैन और डीआईजी रतलाम को भी की है वही उपरोक्त मामले में जब दामोदर मुछाल और जगदीश अजमेरा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कमलेश डांगी और भेरूलाल बंजारा से हमने जमीन खरीदी थी जिसका पूरा पैसा आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में डाला गया है आज के समय में कौन साइन करके किसी को चेक देता है हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं हमने जो जमीन खरीदी थी आज उसके भाव एक करोड़ से ऊपर हो गए हैं इसलिए इन लोगों की नियत फिर गई है इस पूरे मामले को लेकर समस्त दस्तावेज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित संबंधित थानों पर हमारे द्वारा जमा कराए गए हैं और बयान भी दिए गए हैं इसके अतिरिक्त तहसीलदार की सहमति आने के बाद ही नियमानुसार रजिस्ट्री भी करवाई गई है जमीनों पर भी हमारा कब्जा है चेक लगा कर भेरूलाल और कमलेश नेहीं खातों से पैसा निकाला है।हमलोगों को परेशान करने की नीयत से झूठी शिकायते की जारही है।हमारी तरफ से पूरा हिसाब साफ है।