logo
add image

अम्बेडकर सेवा केंद्र द्वारा किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,200 से अधिक लोगो ने लिया लाभ.....

नीमच।संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर समाजसेवी संस्था अम्बेडकर सेवा केंद्र द्वारा 14 अप्रैल गुरुवार को अम्बेडकर कालोनी सामुदायिक भवन में गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अम्बेडकर सेवा केंद्र के संयोजक राकेश सोन ने जानकारी देते हुवे बताया कि अम्बेडकर सेवा केंद्र समाज सेवा और समाज उत्थान के लिए समय समय पर कार्य करता रहता है आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है। गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ क्षेत्रवासियों की आंखों का परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए चयनित करेंगे।शिविर अम्बेडकर कालोनी में नारायण गिरी बाबा धाम स्थित मांगलिक भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया है जिसमे लगभग 200 से अधिक पंजीयन हुवे है शिविर के माध्यम से नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया जाएगा इसके बाद गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क ऑपरेशन और आगामी योजना के अंतर्गतअम्बेडकर सेवा केंद्र द्वारा निशुल्क चश्मा का वितरण का शिविर भी लगाया जाएगा।


Top