कृष्णाज ग्रुप द्वारा निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन 100 से अधिक लोगो ने लिया शिविर का लाभ......
नीमच। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था कृश्णाज ग्रुप द्वारा गुरुवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर फूलचंद मार गई स्थित सतनारायण मंदिर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया कृष्णा ग्रुप के सदस्य संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भीमराव अंबेडकर जयंती क्या हो सर पर ग्रुप द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है जिनके सभी प्रकार की बीमारियों की जांच और रक्त की जांच डॉक्टर स्वप्ननिल वाधवा ओर डॉ अमित जैन द्वारा निशुल्क की जा रही है यदि शिविर के माध्यम से किसी गंभीर बीमारी का ऑपरेशन जैसी आवश्यकता लगती है तो कृष्ण आज ग्रुप के सदस्य जिला प्रशासन के सहयोग से पीड़ित मरीज का उचित उपचार भी कराने का प्रयास करेगा शिविर प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ हुआ था जो दोपहर तक चला।