logo
add image

हनुमान जयंती पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कप्तान ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण सुरक्षा के कड़े इंतजाम के दिए निर्देश.....

नीमच। हनुमान जयंती पर निकलने वाले जुलूस और जलसे के रूटों पर और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल पुलिस बल के साथ उपनगर बघाना ओर नीमच सिटी पहुंचे। जहां आने वाले सभी त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला पुलिस कप्तान द्वारा निकलने वाले जुलूसों को लेकर भी रूट का भ्रमण किया और उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।आने वाले जलसे जुलूसों में किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो इसके लिये भी शहर भर में संवेदनशील ईलाकों में नए सीसी कैमरे लगाये गये है। जिन पर पुलिस की पैनी निगाह बनी रहेगी। वहीं खास तौर पर निर्माणाधीन मकानों के पास विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से सर्वे भी कराया जा रहा है।बघाना में भ्रमण के दौरान बघाना थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवारिया भी उपस्थित रहे।इसी प्रकार नीमच सिटी में निरीक्षण के दौरान सिटी थाना प्रभारी भी मौजूद रहे साथ ही जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी जिले वासियों से अपील की गई कि सभी धर्म के लोग अपने-अपने त्यौहार भाईचारें के साथ मनाये ओर पुलिस का सहयोग करे।

Top