logo
add image

होली चौक का हनी पॉइंट और सट्टा माफियाओं की पैंतरेबाज़ी..... पुलिस के डर से नामी सट्टा कारोबारियों का शहर से हुआ पलायन, लेकिन नही थम रहा "काला कारोबार"...... बघाना क्षेत्र में सट्टा माफिया "अरुण" के घर सज रहा सट्टा बाजार....

नीमच//आईपीएल के मौजूदा संस्करण में क्रिकेट सट्टे से जुड़े सट्टा कारोबारियों का एक बड़ा गुट शहर से पलायन कर चुका है, और पड़ोसी राज्य के अलग-अलग इलाकों में ठिकानें बनाकर क्रिकेट सट्टे के इस काले कारोबार को अंजाम दे रहा है, राजस्थान के निम्बाहेड़ा, छोटी सादड़ी, और उदयपुर जैसे शहरों में नीमच के नामचीन सट्टा माफियाओं का जमावड़ा आईपीएल के इस सीजन में पूरी तरह बना हुआ है, सुरक्षा के लिहाज से सटोरियों के यह महफूज इलाके माने जाते है, जहाँ स्थानीय दलालों के माध्यम से पुलिस और सटोरियों के बीच सांठगांठ से भी इंकार नही किया जा सकता....वहीं नीमच पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए सट्टा माफियाओं की यह लुका-छिपी आईपीएल के हर मूवमेंट पर सफल हो रही है, लेकिन इसके खिलाफ कार्यवाही की सफलता किसी भी थाना क्षेत्र की पुलिस के हाथ अब तक नही लगी सकी...लिहाजा सट्टा कारोबार के खिलाफ कार्यवाही के मामले में हर मोर्चे पर पुलिस की नाकामी ने इस अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं के हौंसलो को बढ़ावा देने का काम किया है, जिसके चलते आज हर गली मोहल्लों में इस काले कारोबार की दुकानें बेखोफी के साथ सजती हुई नजर आ रही है...बेखोफी का आलम कुछ इस कदर है, की शहर के अधिकांश इलाको में घरों से अवैध कारोबार की दुकानें संचालित की जा रही है, जिसकी एक बानगी शहर के उपनगर बघाना क्षेत्र में सामने आयी है, जहाँ होली चौक का हनी पॉइंट सट्टा कारोबार से जुड़ी अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है, खबरों के मुताबिक हनी पॉइंट का "अरुण" अपने घर से क्रिकेट सट्टे के इस काले कारोबार को ऑपरेट कर रहा है, जिसके कारनामों के आगे पुलिस के दांवे भी खोखले साबित हो रहे है, और ऐसे में शहर के अति संवेदनशील इलाके में सज रहा सट्टा माफिया "अरुण" का काला कारोबार कानून को खुली चुनोती देते हुए, अपने अंजाम तक पहुँच रहा है...जहाँ स्थानीय पुलिस की अनदेखी और सट्टा माफियाओं की बेखोफी साफ नजर आ रही है...?

Top