मन्दसौर में एक दर्जन सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही...... नीमच में सट्टा बाजार का चर्चित नाम है "पीयूष" और "सौरभ मित्तल"....... सटोरियों की खंगालनी होगी कुंडली, "ड्रग" कारोबार से जुड़े सिंडिकेट का भी हो सकता है पर्दाफाश.....? मालवा-मेवाड़ में फैले ड्रग कारोबार का प्रमुख चेहरा है, "चंदन उर्फ चंडी"......
नीमच//आईपीएल के दौरान सट्टा बाजार में लगातार लग रहे, बड़े दाव और स्थानीय सट्टा माफियाओं की बेखोफी का मुंह तोड़ जवाब बीते दिनों मन्दसौर पुलिस ने दिया, जहाँ आईपीएल के मैचों में डिजिटल प्लेटफार्म पर सट्टा कारोबार का संचालन करते तकरीबन एक दर्जन सटोरियों को पुलिस ने ट्रेप किया, वहीं मौके से सट्टा कारोबार में उपयुक्त संसधानों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया...
जानकरी के मुताबिक मन्दसौर कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल द्वारा आईपीएल के मैचों पर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई, जिसमें 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं इन प्रकरणों में ऑनलाइन आईडी के द्वारा हार जीत के दांव लगवाए जाते थे, मास्टर आईडी के माध्यम से ग्राहकों के मोबाइल में प्लेइंग आईडी दी जाती थी, जिसमें पेटीएम व अन्य माध्यमों से बैलेंस डलवाया जाता है और जितना बैलेंस होता है, उतना खेल ग्राहक खेल सकता है, आईडी लेने के बाद प्रत्येक ओवर रन विकेट वाइट बॉल नो बॉल के एल बी डब्ल्यू, रन आउट, इत्यादि पर हार जीत के दाव लगाए जाते हैं, जिसके मुख्य सरगना के रूप में इकबाल खिलचीपुरा का नाम सामने आया है, जो अपने साथियों इन्दोर के धर्मेन्द्र धम्मू व नीमच निवासी सौरभ मित्तल, चंदन उर्फ चंडी, पीयूष मलासिया के साथ मिलकर मास्टर आईडी और आईडी का वितरण करता था...
बतादें की उक्त कार्यवाही में फरार सात आरोपियों में से तीन नीमच के कुख्यात सट्टा माफिया भी शामिल है, जिनकी सट्टा कारोबार में मजबूत पकड़ और इनके अवैध कारोबार के खिलाफ शिकंजा कसने में नीमच पुलिस भी अब तक नाकाम रही...सट्टा कारोबारी पीयूष मलेशिया, सौरभ मित्तल, व चंदन उर्फ चंडी, नीमच के वो चर्चित नाम है, जिनके अवैध कारनामों के खिलाफ स्थानीय मीडिया में भी लगातार खबरें प्रकाशित होती रही है, लेकिन पुलिस की सख्ती सट्टा माफियाओं के खिलाफ कहीं देखने को मिली, और आखिर मन्दसौर पुलिस की सक्रियता ने आईपीएल के दौरान क्रिकेट सट्टे के एक बड़े सिंडिकेट को नेस्तनाबूत करने की और प्रभावी कदम बढ़ाया...जहाँ एक दर्जन सट्टा माफियाओं को पुलिस को चिन्हित किया...!
बतादें की नीमच का नामी सट्टा माफिया पीयूष मलेशिया, और सौरभ मित्तल शहर में लंबे समय से सट्टा कारोबार का पर्याय रहा है, जो फाइनेंस की आड़ में अपने काले कारोबार को खुलेआम अंजाम देते आये है, वहीं "चंदन उर्फ चंडी" की यहाँ बात की जाए तो, सट्टा कारोबार के साथ ही आसपास के इलाकों में ड्रग पैडलर के रूप में इसे जाना जाता है, जो सट्टा माफियाओं सहित हाईप्रोफाइल लोगों की रंगीन पार्टियों में ड्रग सप्लाय करने का काम करता है...!
ऐसे में मन्दसौर पुलिस को नीमच के इन विख्यात, कुख्यात, और चर्चित सट्टा माफियाओं की कुंडली भी बारीकी से खंगालते हुए, इन्हें जल्द गिरफ्त में लेना होगा, ताकि सट्टा कारोबार के साथ ही नशे से जुड़े ड्रग कारोबार के सिंडिकेट का भी पर्दाफाश हो सके...!