logo
add image

गरीबों की जमीनों पर नशे के सौदागरों की गिद्द निगाह.... जीरन थाना क्षेत्र में तस्कर मदन पाटीदार ने दिखाई रंगदारी..... फरियादी को झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की दी धमकी.... तस्करी के कारोबार का कुख्यात "राणा" का खास गुर्गा माना जाता है, "मदन".....

नीमच//तस्करी में लिप्त जीरन थाना क्षेत्र के मादक माफियाओं की रंगदारी अब गरीबो और मजलूमों पर नजर आने लगी है, नशे के कारोबार में कानून को गच्छा अपने गोरखधंधे को अंजाम देने वाले तस्कर गिरोह के गुर्गों की बेखोफी का आलम कुछ इस कदर है, की क्षेत्र में गरीबों के आधिपत्य वाली जमीनों पर बेजा-कब्जा जमाने पर ये उतारू हो चुके है, और विरोध करने पर फरियादी को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी तक दे रहे है,
मामला जीरन थाना क्षेत्र का है, जहाँ फरियादी संजय पिता रमेश चन्द्र पाटीदार द्वारा जीरन थाने में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर पुलिस प्रशासन से मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है,,,
जानकारी के मुताबिक जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम राबड़िया में पाटीदार धर्मशाला के समीप फरियादी संजय पिता रमेश चन्द्र पाटीदार की भूमि स्थित है, जो कि फरियादी की माता के नाम से सरकारी खाते में दर्ज है, और तकरीबन 20 वर्षो से फरियादी का उक्त भूमि पर कब्जा है,,,,
जिस पर बेजा-कब्जा जमाने की नियत से मदन पाटीदार आए दिन फरियादी पक्ष को परेशान करते हुए, उक्त भूमि को हथियाने की साजिशें रच रहा है, वहीं विरोध करने पर फरियादी पक्ष को झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी मदन पाटीदार द्वारा दी जा रही है, मामले में फरियादी संजय पिता रमेश चन्द्र पाटीदार द्वारा मदन पाटीदार के खिलाफ जीरन थाने में शिकायत की गई है, जिस पर जांच की बात सामने आई है...!
आपको बतादें की जीरन थाना क्षेत्र में मदन पाटीदार तस्करी गतिविधियों का कुख्यात चेहरा माना जाता है, जो राणा गिरोह का खास गुर्गा है, और तस्करी से जुड़े कई मामलों में इसकी भूमिका सामने आती रही है, जहाँ क्षेत्र में राणा के खास गुर्गों में से एक मदन पाटीदार जैसे तस्करों की यह रंगदारी अब असहाय लोगों पर देखने को मिल रही है, जो पुलिस के लिए किसी चुनोती से कम नही है....!

Top