logo
add image

मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद और पथराव से फैला तनाव,पुलिस ने संभाला मोर्चा,भीड़ को तितर-बितर करने छोड़े आंसू गैस के गोले.....

नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुरानी कचहरी परिसर में हनुमान प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया विवाद की सूचना पर एसडीएम ममता खेड़े सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाइश देकर विवाद शांत करते हुए दोनों पक्षों के पांच पांच सदस्यों को बैठक के लिए कंट्रोल रूम पर बुलाया गया था।एसडीएम की समझाइश तक स्थिति नियंत्रण में थी परंतु बाद में अचानक उक्त मामले को लेकर फिर विवाद उपजा और देखते ही देखते मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा विवाद बढ़ते देख पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण मैं लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। रात 11:00 बजे तक स्थिति पूर्णतया पुलिस के नियंत्रण में थी वही मौके पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल,एसपी सूरज कुमार वर्मा,एसडीएम ममता खेड़े,तहसीलदार विवेक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी सहित 5 थानों की पुलिस मोजूद रही। उक्त मामले में एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी परिसर में मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जिस पर दोनों पक्षों के भाजपा सदस्यों को बैठक के लिए कंट्रोल रूम बुलाया गया था वही कुछ दोनों पक्षों के नए युवाओ द्वरा पथराव किया गया है जिसमें कुछ गाड़ियां भी डैमेज हुई है एसपी ने आमजन से अनुरोध किया है कि कानून अपने हाथ में ना लें जो भी कार्यवाही है प्रशासन अपने स्तर पर करेगा और मध्य प्रदेश शासन के भी सख्त आदेश है कि उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी फिलहाल स्थिति पूरी तरीके से पुलिस के नियंत्रण में है सभी क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है ओर वाडियो ग्रफी भी कराई जा रही है। यहां पांच थानों की पुलिस बल और थाना प्रभारी सहित अधिकारी मौजूद है सभी एरोयो का जायजा लिया जा रहा है इसके अतिरिक्त अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है सरकारी सीसीटीवी फुटेज और निजी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Top