पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 06.06.2022 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु नाकाबंदी के दौरान नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलाईन रेल्वे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास नयागाॅव में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया...!
सूचना के मुताबिक नीमच तरफ से आ रही अपाची मोटर सायकल क्र. आर.जे.-19-डीसी-2510 को आते देखा गया, जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका गया, जिस पर रखे एक काले रंग के बेग की तलाशी के दौरान बेग में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया जिसका कुल वजन 21 किलोग्राम निकला, मामले में एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए डोडाचूरा जप्त कर मौके से आरोपी मोटरसाइकल चालक ललित पिता पदमाराम भील उम्र 19 वर्ष निवासी मकान नंबर 121, सांगरिया फाटक थाना वासनी जिला जोधपुर राजस्थान, व एक अन्य अजयसिंह पिता उम्मेदसिंह शेखावत राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी ढाणी पावंाडावाली, बावडी थाना रिगंसबोरी जिला सिकर राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ थाना जावद पर अपराध क्र0 242/22 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ करते उक्त डोडाचूरा विनोद पिता उंकारलाल बंजारा निवासी ग्राम उचेड थाना मनासा जिला नीमच से लाना बताया जिसे गिरफतार किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।