logo
add image

आम नागरिकों के साथ किन्नरो ने किया मतदान क्षेत्र में सुख सम्रद्धि के साथ विकास वादी परिषद की की कामना....

नीमच// चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का दौर सुबह से जारी है जावद ओर मनासा में आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है जहाँ चुनाव को लेकर आम नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया वही जावद के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी 2 किन्नरों ने भी अपने मत का उपयोग किया और क्षेत्र में सुख सम्रद्धि के साथ विकास वादी सोच की परिषद बनने की कामना की। यह किन्नर मतदान केंद्र पर आकर्षण का केंद्र बन गए। दरअसल इसमें एक किन्नर ने सोने की बड़ी चैन पहन रखी थी। यहां पर मतदान करने आए अन्य नागरिक इनको देखते ही रह गए।बता दे की जावद नगर परिषद के कुल 15 वार्ड में 46 उम्मीदवार थे जिसमें से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना समर्थन पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में दे दिया था इस प्रकार 15 वार्डों में कुल 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है।

Top