कुकडेश्वर पुलिस को मिली बडी सफलता नकबजनी के 03 प्रकरणो का खुलासा 02 आरोपी गिरफ्तार ,चांदी के जेवरात व नकदी बरामद ....
नीमच।//पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं सुश्री यशस्वी शिंदे अनुविभागीय अधिकारी मनासा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस थाना कुकडेश्वर की टीम को नकबजनी के 03 प्रकरणो में 02 आरोपी गिरफ्तार कर चांदी के जेवरात व नगदी कुल किमती 1 लाख छः हजार रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।दिनांक 09.06.2022 कि दरम्यानी रात में नयापुरा कुकडेश्वर स्थित पवन खाती के घर से अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे जिसमें फरियादी द्वारा थाना कुकडेश्वर पर अप.क्र. 128/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था तथा दिनांक 22.06.2022 कि दरम्यानी रात में नई आबादी कुण्डला स्थित लालसिंह डांगी के घर से अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे जिसमें फरियादी द्वारा थाना कुकडेश्वर पर अप.क्र. 145/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था तथा दिनांक 26.06.2022 कि दरम्यानी रात में नीम चौक कुकडेश्वर स्थित संजय सोनी की जयश्री ज्वेलर्स दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे जिसमें फरियादी द्वारा थाना कुकडेश्वर पर अप.क्र. 149/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया उक्त तीनो प्रकरण में पतारसी करते हुए आरोपी संजय उर्फ संजु पिता दल्ला जाति बाछडा उम्र 20 साल नि.मोया एवं रोहित पिता कारुलाल जाति बाछडा उम्र 19 साल नि.मोया को गिर.कर आरोपीयों के कब्जे से 750 ग्राम चांदी के जेवर व नगदी 66000 रुपये कुल किमती एक लाख छः हजार रू. का जप्त किया गया।आरोपीयो द्वारा बताये अन्य साथीयो की तलाश जारी है तथा उक्त दोनो आरोपीयो को न्यायालय पेश किया गया जहां से पुलिस रिमाण्ड लिया गया ।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संदीप तोमर , उनि मोहनसिंह चौहान , सउनि दिलीप कुमार मय थाना टीम की सराहनीय भूमिका रही ।