logo
add image

1 दिन की हड़ताल ओर 1 दिन के अवकाश के बाद खुली मंडी,हुई बम्पर आवक, सीबीएन की कार्यवही का मंडी में दिखा असर नही हुई पोस्ता की नीलामी.....


नीमच// जीएसटी के विरोध में एक दिन व्यापारी संघ की हड़ताल और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को नीमच कृषि उपज मंडी खुली जहां लगभग सभी उपज की बंपर आवक रही, उपज की बंपर आवक के चलते कृषि मंडी गेट पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसपर यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग को मोर्चा संभालना पड़ा।इधर रविवार देर शाम सीबीएन की पोस्ता व्यापारियों पर हुई कार्रवाई का असर मंडी में भी देखने को मिला। यहां किसान पोस्ता लेकर मंडी में तो पहुंचे परंतु व्यापारीयो ने नीलामी में भाग नही लिया।जिसके कारण किसानों को अपना पोस्ता वापस ले जाना पड़ा। मंडी सचिव सतीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिन की व्यापारी हड़ताल और रविवार के अवकाश के बाद आज मंडी खुली है जिसमें सोयाबीन कलौंजी इसबगोल रायडा मेथी दाना लहसुन और गेहूं की लगभग 20 हजार बोरी के आसपास आवक हुई है वही बारिश के चलते सभी किसानों को सूचित किया गया है कि वह कहीं भी अपनी उपज का ढेर ना लगाएं जैसे ही मंडी में स्थान मिलता जाता है वैसे वैसे ही गाड़ियों को प्रवेश दिया जा रहा है। पोस्ता व्यापारियों का नीलामी में भाग नहीं लेने के मामले में मंडी सचिव ने बताया कि आज पोस्ता व्यापारियों ने मंडी नीलामी में भाग नहीं लिया है उसका कारण अज्ञात है पोस्ता व्यापारियों से चर्चा कर पुनः पोस्ता की मंडी शुरू की जाएगी।


Top