भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर आटो चालको ने किया प्रदर्श, 5 घण्टे थमे आटो के पहिये,मंडी प्रशासन और व्यापारी संघ की समझाइश पर पुनः शुरू हुवा लोडिंग का कार्य......
नीमच// मंगलवार को नीमच कृषि उपज मंडी में ऑटो का भाड़ा बढ़ाने की बात को लेकर ऑटो चालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ऑटो के पहिए हमें रहे और मंडी में कोई भी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य नहीं किया गया जैसे ही ऑटो चालकों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मंडी प्रशासन और व्यापारी संघ को लगी तो वे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने ऑटो चालकों को समझाइश देकर पुनः मंडी में लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य प्रारंभ करवाया।मंडी व्यापारियों ने भी टेम्पों चालकों से अपनी परेशानी के संबंध में आवेदन देने की बात कही। जैसे ही आवेदन की बात कही तो प्रदर्शन कर रहे टेम्पों चालक भड़क गए और बोले की कई बार भाड़ा बढ़ाने की मांग की गई है। आवेदन सौंपे गए हैं। बावजूद अब तक भाड़ा नहीं बढ़ पाया है। मंडी प्रशासन व व्यापारियों की समझाइश के बाद टेम्पों चालक मानें और मंडी में पुनः कामकाज शुरू करने पर सहमति दी। टेम्पों चालक 5 रूपये से भाड़ा बढ़ाकर 7 रूपये करने की मांग कर रहे थे।