logo
add image

ग्राम पंचायत सेमली चंद्रावत के ग्रामीणों ने सरपंच एवं सह सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप मूलभूत सुविधा और दोषियों पर कार्यवाही की मांग.....

नीमच// की ग्राम पंचायत सेमली चंद्रावत के ग्रामीण मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां विरोध जताते हुए ग्राम पंचायत सेमली चंद्रावत के सरपंच नर्मदा बाई पति रमेश चंद्र मेघवाल एवं सह सचिव विजय मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए निर्माण कार्यों की जांच कर सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर प्रतिनिधि नायाब तहसील दार मोनिका जेन को शिकायती पत्र सौंपा।जिसमे बताया गया कि ग्राम पंचायत सेमली चंद्रावत में पुराने तालाब की रिपेयरिंग एवं गहरीकरण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 77185 रुपए की राशि स्वीकृत की गई और उसका योजना के तहत कार्य मजदूरों से नहीं करा कर 5 से 6 घंटे जेसीबी चलाकर उसका कार्य करवाया गया है। गौशाला में भी हेराफेरी की गई है जिसमें सेमली चंद्रावत में 7 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत कराकर घटिया निर्माण कराया गया है जिसकी जांच की जाए। सेमली चंद्रावत गांव में एक कच्चा नाला भी है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है उसमें 1 घंटे की बारिश में ही गांव में आवागमन बंद हो जाता है और नई आबादी के घरों में पानी घुस जाता है जिसको भी ग्राम वासियों ने कई बार सरपंच से शिकायत की जिसका भी कोई सार्थक परिणाम नहीं मिला है। मांगलिक भवन मैं भी 16 लाख की राशि स्वीकृत है जिसका कोई कार्य अभी तक नहीं हुआ है। ग्राम सेमली चंद्रावत में सीसी निर्माण का कार्य घटिया तरीके से किया गया है और पंचायत भवन के बाहर नवनिर्मित शौचालय का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। ग्राम सेमली चंद्रावत से सेदरिया तक रास्ते का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है जिससे ग्राम वासियों को आवा गमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला।ज्ञापन में बतया की राशि का भी गलत उपयोग करने को लेकर सेमली चंद्रावत के सरपंच नर्मदा बाई पति रमेश चंद मेघवाल एवं सह सचिव विजय मेघवाल द्वारा करवाए गए कार्यों की जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए, साथ ही ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सेमली चंद्रावत के ग्रामीण मौजूद रहे।


Top