वार्ड 18 के नवनिर्वाचित पार्षद पर नेत्रहिंन ने लगाए गुंडागर्दी कर जमीन हड़पने के आरोप,एडीएम नेहा मीणा को हुई शिकायत सीएमओ को दिए जाच के आदेश,पार्षद ने आरोपो को एक सिरे से नकारा....
नीमच// मंगलवार को अंबेडकर कॉलोनी निवासी नेत्रहीन व्यक्ति अपनी मां के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उसने वार्ड नं 18 भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद रूपेंद्र लोक्स पर गुंडागर्दी कर उसकी जमीन हथियाने के आरोप लगाए साथ ही कलेक्टर के नाम एक शिकायती पत्र एडीएम नेहा मीणा को सौंपा जिसमें उसने बताया कि उसका नाम चेतन यादव है और वह विगत 40 वर्षों से अंबेडकर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 18 का निवासी है विगत लंबे समय से रूपेंद्र लोक्स वर्तमान पार्षद द्वारा उसको प्रताड़ित किया जा रहा है दादी जमीन खाली कराने को लेकर भी दबाव बनाया जा रहा है इसकी शिकायत पूर्व में भी पीड़ित पक्ष द्वारा कलेक्टर एवं संबंधित थाने पर की जा चुकी है परंतु उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण आज मंगलवार को भी भाजपा के पार्षद रूपेंद्र लोक्स द्वारा जेसीबी के माध्यम से उसके प्लाट में रखें पत्थर और रिटेल नाले में सरका दिया इसकी शिकायत चेतन यादव द्वारा एडीएम नेहा मीणा को की गई है शिकायती आवेदन के आधार पर एडीएम ने नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार को उक्त मामले में जांच के आदेश दिए हैं वही उक्त मामले में वार्ड पार्षद रूपेंद्र लोक्स ने बताया कि चेतन यादव द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं मेरे द्वारा किसी भी जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया जा रहा है बल्कि चेतन यादव ने खुद आम रास्ते पर कब्जा कर रखा था जिसको आज खुलवाया गया है उसके पास उक्त जमीन का कोई पट्टा नामा भी नहीं है।