नीमच मंडी में आढ़तियों के आतंक का शिकार हुआ, नरसिंहपुर का किसान..... धोखाधड़ी,मारपीट,और सिमकार्ड तोड़ने के बाद पहुँचाया मन्दसौर..... अगले दिन पहुँचा थाने, आठ घण्टे तक बैठाए रखा, फिर भी नही हुई सुनवाई..... लहसुन मंडी के अशोक मेहता और चांद मुकेश ने दिया अन्नदाता के साथ घटना को अंजाम....
नीमच//अच्छे भाव और साफ सुथरी कारोबारी व्यवस्था के मद्देनजर नीमच कृषि उपज मंडी में अपनी मेहनत की कमाई लेकर पहुँचने वाले किसानों के साथ आढ़तियों द्वारा ज्यादती के मामले थमने का नाम नही ले रहे है, किसानों की आंखों से काजल चुराकर उन्हें टांका लगाने वाले आढ़तियों की हिमाकत अब खुले तौर पर धोखाधड़ी, गुंडागर्दी, मारपीट और संगीन जुर्म को अंजाम देने तक पहुँच गई है, और इसका शिकार सबसे ज्यादा ऐसे किसानों को बनाया जा रहा है, जो दूर-दराज के इलाकों से अपनी उपज लेकर नीमच मंडी तक पहुँच रहे है, ताजा मामला हाल ही में सामने आया है, जहाँ नीमच कृषि उपज मंडी के लहसुन कारोबार से जुड़े आढ़तियों के एक सक्रिय गिरोह ने प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से लहसुन लेकर आए किसान के साथ धोखाधड़ी, मारपीट, लूट की कोशिश, और मोबाइल छीनकर सिमकार्ड तोड़ने जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया...
नीमच कृषि उपज मंडी में उपज के अच्छे भाव और यहाँ की कारोबारी गतिविधियों को देखते हुए, प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से तकरीबन 400 कट्टे लहसुन लेकर नीमच कर्षि उपज मंडी पहुँचे किसान के साथ धोखाधड़ी और इसके बाद मारपीट का मामला सामने आया है...
इतना ही नही किसान के साथ बर्बरता की हद पार करते हुए, मंडी के आढ़तियों ने उसके साथ लूट करने की कोशिश भी की, जिसकी शिकायत और विरोध करने पर उसका मोबाईल छीन लिया गया, और सिम कार्ड निकालकर तोड़ दिया, किसान अपने साथ बीती आप बीती को लेकर पुलिस से शिकायत न करें इसके लिए भी आरोपी उसे जबरन मोटरसाइकल पर बैठाकर मन्दसौर जाने वाली बस में बैठाकर आए, जो देर रात मन्दसौर पहुँचने के बाद अगले दिन वापस नीमच लौटा और स्थानीय लोगों से कृषि उपज मंडी के अंतर्गत आने वाले थाने के सबंन्ध में जानकारी ली, पीड़ित किसान मनीष पटेल के मुताबिक जब वह मामले की शिकायत करने थाने पहुँचा तो, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंडी से दो लोगों को उठाया और उन्हें थाने लेकर आई, जहाँ किसान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करने की बजाय मामले को रफादफा करने का दबाव पुलिस किसान पर बनाती रही, और इस दौरान घण्टो तक फरियादी किसान को थाने में बैठाए रखा, जहाँ अंततः किसान ने हताश और निराश होकर दबाव पूर्वक मामले में समझौता किया, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई...चोंकाने वाली बात तो यह है, की अन्नदाता पर इस प्रकार का कहर ढाने वाले कर्षि उपज मंडी के प्रतिष्ठित व्यापारी नही, बल्कि कुछ ऐसे आढ़तिये है, जो मंडी में प्रतिबंधित अवैध आढ़त प्रथा को खुलकर अंजाम दे रहे है, और बाहरी किसानों को अपनी ठगी का शिकार बनाकर, उपज के मोल भाव मे गड़बड़ी करते है, और फिर विरोध करने पर उनके साथ गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते है, कुछ ऐसा ही घटनाक्रम नरसिंहपुर के किसान मनीष पटेल के साथ कारित हुआ है, जिसकी जानकारी स्वयं पीड़ित किसान ने no 1news india को दी है, ऐसे में पीड़ित किसान की गुहार न तो मंडी प्रशासन के कानों तक पहुँची और न ही पुलिस ने मामले में कोई गम्भीरता दिखाते हुए, सबंधित आढ़तियों के खिलाफ कार्यवाही का कोई कदम उठाया...!
फिलहाल मामले में पीड़ित किसान की और से स्थानीय थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ शिकायत और न्यायालय की शरण मे जाने की बात की जा रही है, जहाँ आगे देखना होगा की क्या नीमच मंडी में आढ़तियों के आतंक का शिकार बने पीड़ित अन्नदाता को न्याय मिलेगा...?