दूसरे चरण के नगरीय निकायों की कल होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण, मतगणना परिसर मे बगैर वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र के प्रवेश व मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित....
नीमच //19 जुलाई 2022//जिले में #नगरीय_निकाय_निर्वाचन के तहत व्दितीय चरण में आज 20 जुलाई 2022 को नगर परिषद मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा,जावद डीकेन, रतनगढ़, सिंगोली, सरवानिया महाराज, नयागांव एवं अठाना में होने वाली मतगणना की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया कि जिले के 10 नगरीय निकायों के लिए आज 20 जुलाई 2022 को प्रात: 9 बजे से मतगतणना होगी। मनासा में 5 गणना टेबलों और शेष नगरीय निकायों में तीन-तीन गणना टेबलों पर मतगणना होगी। मतगणना के प्रारंभ में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जावेगी।इसके बाद ईव्हीएम के मतों की गणना की जावेगी। मनासा में तीन राउण्ड एवं शेष नगरीय निकायों में 5 राउण्ड में मतगणना संपन्न होने की संभावना है।
नगर परिषद मनासा के लिए शा.महाविद्यालय मनासा,रामपुरा के लिए शा.महाविद्यालय रामपुरा में, कुकडेश्वर में शा.उ.मा.विद्यालय कुकडेश्वर,जावद के लिए शा.महाविद्यालय जावद, डीकेन में हायर सेकेण्ड्री स्कूल डीकेन, रतनगढ में शा.कन्या उ.मा.वि.रतनगढ,सिंगोली के लिए शा.महाविद्यालय सिंगोली,अठाना में हायर सेकेण्ड्री स्कूल अठाना, नयागांव में शा.मा.वि.नयागांव व सरवानिया महाराज में शासकीय.हायर सेकेण्ड्री स्कूल सरवानिया महाराज में मतगणना की जावेगी। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया कि मतगणना स्थल परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है मतगणना परिसर में मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकर्ता तथा मतगणना कार्य व्यवस्थाओं में लगाए गए अधिकारी कर्मचारी जिन्हें फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किए गए हैं उनको ही प्रवेश दिया जावेगा इसके अलावा अन्य लोगों के लिए मतगणना स्थल पर प्रवेश पूर्णतःप्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा .
मतगणना के लिए मनासा में 5 मतगणना दल में 25 अधिकारी-कर्मचारी और शेष नगरीय निकायों में तीन-तीन दलों में 15-15 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए है। एसपी श्री सूरजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सभी नगरीय निकायों में 20 जुलाई 2022 को होने वाली मतगणना के स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा कर, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। मतगणना स्थल पर मोबाईल के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।