logo
add image

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने गटका सल्फास,उपचार के दौरान हुई मौत,पहले भी 4 बार किया था आत्महत्या का असफल प्रयास....

नीमच// बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तेलनखेड़ी गांव में 37 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास की गोलियां गटक ली जिसे परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा हैmu कि उक्त महिला ने पहले भी चार बार आत्महत्या के असफल प्रयास किए थे। जिला चिकित्सालय में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तुलसी बाई पति मुकेश जाति तेली उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम तेलनखेड़ी ने बुधवार सुबह अपने ही घर में सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी।muजिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन तत्काल उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला के पति मुकेश तेली एवं देवर महेश तेली ने बताया कि तुलसी बाई मानसिक रूप से बीमार थी और आए दिन घर में वाद विवाद करती रहती थी।mu पूर्व में भी उसने तीन बार फांसी लगाकर आत्महत्या और एक बार जहरीली वस्तु खाकर मरने का प्रयास किया था। फिलहाल उक्त मामले में बगाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। muलगाना पुलिस अधिकारी रंजना डाबर में जानकारी देते हुए बताया कि टेलनखेड़ी निवासी महिला तुलसी बाई ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास की गोलियों का सेवन किया है जिससे उसकी मौत हो गई है उक्त मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही है पीहर पक्ष एवं ससुराल पक्ष की उपस्थिति में महिला के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Top