logo
add image

काँग्रेस पार्षद की शिकायत पर नपा ने हटाई अवैध गुमटी,बीजेपी पार्षद पहुचे कार्यवही रुकवाने,डेड घण्टे चला समझाइश का दौर अंत मे हुई कार्यवही....

नीमच// बीती रात नगर पालिका क्षेत्र काटजू मार्केट के सामने स्थित बगीचे में अवैध गुमटी लगाई गई जिसकी शिकायत कांग्रेस के पार्षद मोनू लोकस द्वारा नगर पालिका में की गई थी। कांग्रेस पार्षद की शिकायत पर नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार ने राजस्व अधिकारी दिनेश चन्दना ओर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर गुरुवार शाम 4:30 बजे के लगभग अधिकारी जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां अतिक्रमण कर्ता द्वारा कार्रवाई को रुकवाने कई प्रयास किए गए। इसी बीच सूचना पर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद रूपेंद्र लोक्स भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किया गया। करीब डेढ़ घंटे समझाइस के दौर के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जेसीस पार्क में रखी अवैध गुमटी को हटाया। नपा अधिकारी दिनेश चांदना ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात काटजू मार्केट के सामने स्थित बगीचे में सनी सोदे व उनके परिजनों द्वारा अवैध रूप से घूमटी रख दी गई थी और नगर पालिका की कुर्सियां भी तोड़ी गई थी जिसकी शिकायत अज्ञात व्यक्ति द्वारा नगरपालिका में की गई शिकायत पर नपा सीएमओ के निर्देश पर जब दोपहर में निरीक्षण किया गया तो घूमटी मौके पर पाई गई और कुर्सियां भी टूटी हुई थी जिस पर अतिक्रमण कर्ता को घुमटी हटाने के निर्देश दिए गए थे। परंतु देर शाम तक जब गुमटी नहीं हटी तो नपा सीएमओ के निर्देश पर मौके से घूमती हटा दी गई है और उसका मटेरियल मौके पर ही छोड़ा गया है। उक्त मामले में घुमटी मालिक का कहना था कि काटजू मार्केट के सामने स्थित बगीचे में नगर पालिका की जमीन थी और काफी गंदगी फैल रही थी इस स्थान पर साफ सफाई के उद्देश्य से घूमटी रखी गई थी।जिसकी शिकायत कांग्रेस के पार्षद मोनू लॉक्स द्वारा की गई इस दौरान नगरपालिका के मौके पर पहुंचे अधिकारियों के पास कई फोन गए परंतु उन्होंने किसी के भी फोन नहीं उठाया और हमारी एक भी नहीं सुनते हुए मौके पर मौजूद घुमटी को तोड़ दिया गया जिससे काफी नुकसान हुआ है।


Top