जयसिंग पूरा गाव में हुवा चमत्कार,बालाजी के परम भक्त के घर की दीवार पर उभरी पवन पुत्र हनुमान की आकृति....
नीमच// मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम जयसिंग पूरा में उस समय चमत्कार देखने को मिला जब गाव के ही निवासी बालाजी के परम भक्त पवन बैरागी के घर की दीवार पर पहले पवन पुत्र हनुमान की धुंधली आकृति प्रदर्शित हुई और कुछ घंटे बाद उसी स्थान पर बालाजी की आकृति अपने स्वरूप में आगई।जब इस चमत्कार की जानकारी ग्रमीणों को लगी तो पवन बैरागी के घर पर बालाजी के दर्शन को लोगो की भीड़ जमा होने लगी।जब मामले की वास्तविकता जानने मौके पर पहुचे तो पता चला कि जिस स्थान पर बालाजी की आकृति चमत्कार स्वरूप प्रकट हुई है वहां कुछ साल पहले लोहे की सीढ़ियां हुवा करती थी जिसके बाद उसे हटाकर मकान का निर्माण कर दुकान बनाई गई थी और उक्त स्थान पर पूर्व में कोई भी भगवान का पोस्टर या सिंदूर से कुछ भी नही बनाया गया था वही प्रति वर्ष रँगाई पुताई भी कीजा रही थी।वही इस मामले को साईंटिफिक कारणों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है,पवन बैरागी ओर भूपेंद्र बैरागी ने बताया कि शुक्रवार को जब वे घर पर ही थे तभी उनके पुत्र की नजर दुकान के अंदर से घर मे जाने वाले हिस्से के ऊपर पड़ी जिसपर बालाजी की आकृति बन रही थी जिसकी जानकारी पुत्र द्वारा पवन बैरागी को दी गई जब पवन ने आकर देखा तो उक्त दीवार पर बालाजी के पहले धुंधली आकृति और चंद घंटों बाद बालाजी की पूरी आकृति साफ दिखने लगी जैसे-जैसे इस चमत्कार की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो पवन के घर पर बड़ी संख्या में लोग इस चमत्कार को देखने पहुंचे थे। आपको बता दें कि पवन बैरागी बचपन से ही बाला जी के परम भक्त होकर नीमच शहर सहित गांव के हनुमान मंदिरों पर भगवान की सेवा पूजा अर्चना और चोला चढ़ाने का कार्य निरंतर करते आ रहे हैं बहरहाल मामला जो भी हो इस मामले को ग्रामीण आस्था के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं और अब उक्त स्थान पर बालाजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना भी प्रारंभ की जा चुकी है।