logo
add image

स्पिक मेके द्वारा शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने विद्यालयों हुई नृत्यांगना अनुकृति विश्वकर्मा प्रस्तुतियां.....

नीमच। महेंद्र उपाध्याय।शास्त्रीय कलाओं को युवाओं में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से प्रयासरत संस्था स्पिक मेके द्वारा आईओसीएल के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने के लिये देश भर में कार्यक्रम
आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत देश की ख्यातनाम नृत्यांगना अनुकृति विश्वकर्मा द्वारा नीमच में 22 व 23 जुलाई को विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को कथक नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया गया।अनुकृति विश्वकर्मा ने जहा शुक्रवार को कन्या माध्यमिक विद्यालय बघाना में तथा शा. बालकमाध्यमिक विद्यालय जैन भवन के पास तो 23 जुलाई शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर मा.वि.पोस्ट ऑफिस के पास छत्राओ को कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई,स्पिक मेके के नीमच जिला समन्वयक मनीष मित्तल ने बताया कि स्पिक मेके द्वारा आईओसीएल के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने के लिये देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी कड़ी में नीमच के विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं को ख्यातनाम नृत्यांगना अनुकृति विश्वकर्मा द्वारा कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई गई है।अब हमारी संस्था द्वारा 20 लाख बच्चों तक पुरानी संस्कृति पर आधारित कथक नृत्य शहनाई वादन सहित अन्य संस्कृति जो लुप्त होती जा रही है वह पहुंचाई जा चुकी है।


Top