नीमच//सीएम हेल्प लाइन की शिकायत के निवारण को लेकर नपा द्वारा स्थानिय विकास नगर में सरस्वती विद्यालय के समान विगत एक माह पहले नाला खोद कर उसकी सफाई की गई परंतु नाला पुनः बन्द नही करने के कारण आय दिन यहां छोटी मोटी दुर्घटनाए होती रहती है ऐसी ही एक दुर्घटना सोमवार सुबह हुई जिसमे एक कार चालक की कार नपा द्वारा खोदे गए उक्त नाले में उतर गई हालांकि घटना में कोई चोटिल नही हुवा है परंतु नाले में कार उतरने के कारण मार्ग बाधित हो गया,सूचना पर यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे ओर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।जानकारी के अनुसार एडवोकेट अशोक सोनी अपनी कार क्रमांक एमपी 44 सीए 6715 में सवार होकर कहि जा रहे थे इस दौरान वे सरस्वती स्कूल के सामने मुड़ाव से गुजरे तो नपा द्वारा खोदे गए नाले में उनकी कार अचानक उतर गई।जिसपर उनके द्वारा यातयात विभाग ओर नपा को घटना की जानकारी दी गई।सूचना पर यातयात विभाग द्वारा क्रेन की सहायता से कार को नाले के बाहर निकाला गया।स्थानिय निवासियों ने बताया की यह नाला बना तब से जाम था जिसकी शिकायत नगर पालिका सहित सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी जिसके बाद नगरपालिका ने उक्त नाले की सफाई तो की परंतु विगत 1 माह से नाला खुला छोड़ रखा है जिसके कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है ज्ञात हो कि इसी स्थान पर सरस्वती विद्यालय भी है जहां बच्चों का आवागमन सहित स्कूल बस एवं बच्चों से भरे टेंपो भी इसी मार्ग से गुजरते हैं यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है नपा को नाले की मरम्मत कर उसे पुनः बंद कर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करना चाहिए ताकि भविष्य में यहां दोबारा किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना से बचा जा सके।