नीमच//जिले के ग्राम जवासा में ग्रामीणों ने गांव की बहू रीना पति लाला सेन के सरपंच बनने की मन्नत सांवरिया जी से मांगी थी जिस पर ग्रामीणों के मन्नत पूरी हुई और रीना सेन ग्राम जवासा की सरपंच बनी। ग्रामीणों की मन्नत पूरी होते ही ग्राम जवासा से लगभग 300 से अधिक महिला पुरुष यात्री सोमवार को ग्राम जवासा से सांवरिया जी राजस्थान मंडफिया के लिए पैदल रवाना हुए।यह यात्रा ग्राम जवासा से प्रारंभ हुई जो नीमच निंबाहेड़ा होती हुई सांवरिया जी मंडफिया पहुंचेगी जहां सांवरिया जी को चुनाव चिन्ह चांदी का हैंडपंप भेंट किया जाएगा। पैदल यात्रा जैसे ही नीमच ग्वालटोली चौराहा पहुंची तो यहां कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों ओम दीवान भारत सिंह अहीर मुकेश पोरवाल हरगोविंद दीवान सहित दिग्विजय सिंह आमली खेड़ा और अन्य कांग्रेस जनों ने ग्राम जवासा की नवनिर्वाचित सरपंच रीना सेन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उसका स्वागत किया।साथ ही यात्रा में शामिल लोगों पर भी पुष्प वर्षा कर पैदल यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल लाल सेन ओर पवन ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव की बहू रीना पति लाला सेन को सरपंच बनने की मन्नत सांवरिया जी मंडफिया से मांगी थी और कहा था कि यदि रीना सेन सरपंच बनती है तो गांव के सभी लोग पैदल यात्रा कर सांवरिया जी पहुंचेंगे जिस पर रीना सेन के सरपंच बनने के बाद आज सभी ग्रामीण ग्राम जवासा से सांवरिया जी मंडफिया के लिए दो दिवसीय पैदल यात्रा लेकर निकले हैं यह यात्रा मंगलवार को सांवरिया जी पहुंचेगी जहां चुनाव चिन्ह चांदी का हेड पंप भगवान श्री सांवरिया सेठ के चरणों में अर्पित किया जाएगा।।