नीमच//अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश सरकार से अतिरिक्त वेतन की मांग को लेकर आशा उषा संयुक्त मोर्चा द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश द्वारा 24 जून 2021 को दिये निर्णय / प्रस्ताव के आधार पर आशा को 10,000 रु एवं पर्यवेक्षकों को 15,000 रुपये वेतन / निश्चित वेतन दिया जावे।आशा ऊषा आशा सहयोगियों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जावे, तब तक न्यूनतम वेतन दिया जावे एवं न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये किया जावे।आशा ऊषा आशा सहयोगियों को भविष्य निधि, ई. एस. आई., ग्रेच्युटी, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिया जावे।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के लिये पर्याप्त बजट आवंटित किया जावे।आशाओं के प्रोत्साहन राशि का भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित किया जावे। प्रोत्साहन राशि में की जा रही अनुचित कटौती को रोका जावे। प्रत्येक आशा से अब तक काटी गयी सभी राशियों का एरियर सहित भुगतान किया जावे।आशाओं के द्वारा की गयी कोविड वैक्सीनेशन ड्यूटी, एनसीडी सर्वे, परिवार नियोजन का सभी बकाया प्रोत्साहन.राशि का भुगतान किया जावे। एनसीडी सर्वे हेतु विभाग की ओर से जरूरी मात्रा में फार्म उपलब्ध कराया जावे।प्रत्येक माह की 5 तारीख को आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान सुनिश्चित किये जाने हेतु ठोस कदम उठाया जावे।निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी आशा एवं पर्यवेक्षकों को अन्य कर्मचारियों की तरह निर्वाचन कार्य का भुगतान किया जावे। ओर मांगो का निराकरण करते हुये प्रदेश की आशा ऊषा आशा पर्यवेक्षकों के साथ न्याय किया जावे ।