logo
add image

इंदौर से बीकानेर जाने वाली यात्री बस में अफीम की तस्करी.... नयागांव टोल टैक्स पर केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही..... तीन पॉलिथीन में मिली 3.36 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार..... नीमच से दिल्ली चलने वाली यात्री बसों में भी तस्करी की आशंका.....?

नीमच//केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए, एक निजी यात्री बस के अंदर से तीन किलो तीन सौ साठ ग्राम अफीम के साथ आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जानकारी के मुताबिक इंदौर से बीकानेर की और जाने वाली एक निजी यात्री बस में सीबीएन की टीम ने उक्त को कार्यवाही अंजाम दिया है, कार्यवाही नयागांव स्थित टोल नाके के समीप की गई, जहाँ सूचना के आधार पर बस को रुकवा कर अंदर तलाशी ली गयी, इस दौरान बस में बैठे आरोपी तस्कर के कब्जे से सीबीएन की टीम ने तीन अलग-अलग पॉलिथीन में रखी तकरीबन तीन किलो तीन सौ साठ ग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, मामले में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम के अन्य स्रोतों के सबंन्ध में पड़ताल की जा रही है...आपको बतादें की नीमच के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सबनानी के गोदाम से भारी मात्रा में बरामद किए गए, अवैध मादक पदार्थ और मामले में बाबू सिंधी सहित गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सीबीएन की टीम लगातार सक्रियता के साथ अलग-अलग ठिकानों पर कार्यवाही को अंजाम दे रही है, जिसमें मंडी के पोस्ता कारोबार से जुड़े कुछ संदिग्ध चेहरे भी कार्यवाही की जद में आये है, ऐसे में निजी यात्री बसों में होने वाली अफीम और डोडाचूरा सहित धुलापाली की संभावित तस्करी को लेकर भी सीबीएन की टीम पूरी चौकसी रखे हुए है, जिसके परिणामस्वरूप उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया...गौरतलब है, की यात्री बसों में इसके पूर्व भी तस्करी के मामले सामने आ चुके है, जहाँ नीमच से दिल्ली और जोधपुर की और चलने वाली बस से अवैध मादक पदार्थ की खेप जब्त कर जांच एजेंसियों ने कार्यवाही की है, ऐसे में जाँच एजेंसियों को नीमच से दिल्ली की और रवाना होने वाली निजी यात्री बंसो के संचालन पर भी गम्भीरता दिखानी होगी, ताकि तस्करी से जुड़ी ट्रेवल्स एजेंसियों पर भी शिकंजा कसा जा सके...!

Top