logo
add image

पीठासीन अधिकारी की बड़ी गड़बड़ी,हारे हुवे प्रत्यशी को बताया जीता हुवा, आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय कि मामले की शिकायत.....

नीमच// नीमच जिले की पलसोड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोपाल गंज में पीठासीन अधिकारी की एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है जिसमें पीठासीन अधिकारी द्वारा हारे हुए प्रत्याशी को जीता हुआ प्रत्याशी घोषित कर सूची जारी कर दी गई जिसको लेकर मंगलवार को जीता हुआ प्रत्याशी ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मोनिका जैन को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि जिले के पलसोड़ा तहसील स्थित ग्राम भोपाल गंज मैं विगत दिनों पंच के चुनाव हुए थे जहां से कालू लाल पिता बाबूलाल जाति जाटव ने पंच मेंबर का चुनाव लड़ा था जिसमें 2 पोलिंग बूथ बनाए गए थे और दोनों पोलिंग बूथों पर कालूराम को 137 मत प्राप्त हुए थे वहीं विपक्षी बृजमोहन को 31 मत प्राप्त हुए थे और पीठासीन अधिकारी द्वारा भी मतों की गणना करने के बाद मौके पर कालूराम को विजय घोषित किया था और मतों की गणना भी पोलिंग बूथ एजेंटों के सामने हुई थी बावजूद उसके पिता सीन अधिकारी द्वारा विपक्षी ब्रजमोहन जिस 130 मत प्राप्त हुए को विजय घोषित कर कर दिया गया और इसी का फायदा उठाते हुए बृजमोहन ने उप सरपंच चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया जबकि वह हारा हुआ प्रत्याशी है जिसका उसे कोई अधिकार नहीं था उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा 21 जुलाई को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत की थी शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने मांग की है कि उपरोक्त मतपत्रों की पुनः गणना की जाए और मामले में निष्पक्षता दिखाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।      



Top