नीमच//प्रत्येक सोमवार शासन द्वारा दिव्यांगो की सहायतार्थ हेतु चलाई जा रही एकल खिड़की में मेडीकल बोर्ड की उपस्थिती के दौरान ई एन टी(कान रोग विशेषज्ञ) आर्थोपेडीक रोग विशेषज्ञ उपलब्ध की मांग को लेकर मंगल वार को दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में जिले के दिव्यांगो को रेड कॉस में सचालित होने वाले दिव्यांग पुर्ननिवास केन्द्र में दिव्यांगो की मेडीकल प्रमाण प्रत्र सुविधा हेतु इ एन टी कान रोग विशेषज्ञ एवं अर्थोपेडीक विशेषज्ञ की प्रति सोमवार को उपस्थिती नही होने के कारण जिले के दिव्यांगो को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ कासमुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है पिछले 18 महिनो से इ एन टी डॉक्टर उपलब्ध नही है जिस कारण दिव्यांगो में आक्रोश है संस्था द्वारा मांग की गई है कि दिव्यांगो कि सुवधि हेतु रिक्त डॉक्टरो एवं रिक्त पदों की नियुक्ती कर दिव्यांगों को सेवाए उपलब्ध कराई जावे अगर शासन या प्रशासन द्वारा 10 अगस्त यानि 15 दिवस की अवधी में यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो जिले के दिव्यांगो द्वारा संस्था के नेतृत्व में दिव्यांग पूर्नवास केन्द्र रेड-कॉस सोसायटी नीमच पर धरना प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी सगस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।