रामपुरा//भारत सरकार द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान कियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन दिनांक 25 /7/ 2022 को शाम 5:00 बजे रामपुरा स्थित मांगलिक भवन पर आयोजित की गई बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया रामपुरा तहसीलदार महोदय बी के मकवाना जल संसाधन विभाग एसडीओ हिमांशु भाबोर कनिष्ठ यंत्री वीके मंडल मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंद लाल प्रजापति जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी चौरसिया मंचासीन रहे इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को तिरंगा अभियान के प्रति प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश आमजन को दिए गए इस अभियान का मुख्य उददेश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बारे जागरूकत उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जाग्रत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं खरीद कर लगाने के लिए प्रेरित करना है, इस हेतु विस्तृत चर्चा हेतु शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बी एल सोनी धन्यवाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ओम जी गुप्ता ने इस विषय में अपने विचार उपस्थित जन समुदाय के बीच रखें बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकार बंधु शासकीय संस्थाओं के प्रमुख एवं आमजन की उपस्थिति में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए.....