logo
add image

भजपा के सिर सजा जनपद अध्य्क्ष का ताज,शारदा बाई धनगर बनी अध्यक्ष।

नीमच// नीमच जनपद अध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया प्रातः 11:15 बजे से प्रारंभ हुई थी जो अब लगभग पूरी हो चुकी है इसी के साथ ही जनपद अध्यक्ष पद का ताज भजपा के सिर सजा है मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भाजपा की ओर से अधिकृत उम्मीदवार शारदा बाई धनगर अध्य्क्ष बनी है आपको बता दें कि नीमच जनपद अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से कैलाशी बाई ने तो भाजपा से शारदा बाई ने दावेदारी की थी, जानकारी में सामने आया है भाजपा को जहां 14 मत प्राप्त हुए हैं वहीं कांग्रेस को 11 मत प्राप्त हुए हैं हालांकि प्रशासन की ओर से अधिकृत घोषणा अभी बाकी है परंतु मतगणना के पूर्ण होते ही भाजपा के समर्थित कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद पंचायत के बाहर जमकर नारेबाजी प्रारंभ कर दी गई जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर जनपद कार्यालय के बाहर से हटाया है। गणना के बाद से ही माना जा रहा है कि जनपद अध्यक्ष का ताज भाजपा के सिर सजा है

Top