logo
add image

अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अब "जोड़तोड़" या "तोड़-फोड़".... नायगांव नगर परिषद में दावेदारों की हठधर्मिता पहुँची चरम सीमा पर.....राजनीतिक घटनाक्रम की आखिर क्या है हकीकत "वारदात या साजिश".....मुख्य दावेदार को डेमेज करने का कहीं राजनीतिक षडयंत्र तो नही...?

नगर परिषद नयागांव में चुनावों की सरगर्मियों के बाद अब "पारा" अध्यक्ष पद को लेकर तेज हो चुका है, जहाँ कुछ तथाकथित नेताओं की हठधर्मिता साजिशों को जन्म देने लगी है, और इन साजिशों के पीछे मकसद सिर्फ अध्यक्ष की कुर्सी पाना है, जिसके लिए मसला गंभीर अपराधों को कारित करने तक पहुँच गया है, और इन सब के पीछे वास्तविक घटनाक्रम क्या इस बात को लेकर फिलहाल संशय अब भी बना हुआ है, जिसमें राजनीति से जुड़े जानकारों की माने तो दावेदारों को डेमेज करने का यह राजनीतिक षड्यंत्र भी हो सकता है...जिसकी गम्भीरता से जांच होनी चाहिए....!
जिले में चुनावी परिणाम आने के बाद नगर पलिका और नगर परिषदों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद की दौड़ चल रही है, और इसी दौड़ के बीच जावद विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो काफी चौकाने वाली है। क्षेत्र की एक नगर परिषद नयागांव में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए चर्चाओं में चल रहे एक प्रत्याशी का अपहरण और गंभीर वारदात को अंजाम देने जैसा मामला सामने आया है, दरअसल, बीते दिनों जिले में हुए चुनावी घमासान के बीच जावद विधानसभा क्षेत्र की नयागांव नगर परिषद में भी चुनाव भी सम्पन्न हुए। जिसमे नयागांव के वार्ड क्रमांक- 7 से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश नगर ने अपनी जीत दर्ज कराई, जीत के बाद जश्न मनाया गया, और कांग्रेस में हर्ष का माहौल भी देखने को मिला। फिर कांग्रेस से ही दिनेश धनगर का नाम अध्यक्ष पद के लिए चर्चाओं में आने लगा...बताया जा रहा है, की अध्यक्ष पद की इसी दावेदारी के चलते उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया गया...जानकारी के मुताबिक पार्षद चुनाव जीतने के बाद बीती 24-25 जून को दिनेश धनगर को कुछ लोगों ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में किसी विषय पर बातचीत के लिए बुलाया। जब बातचीत के दौरान कोई हल नहीं निकला, तो दिनेश धनगर और मोनू फिर से उठकर अपने घर के लिए रवाना होने लगे। दिनेश के वापस लौटने की बात वहाँ मौजूद बदमाशों को नागवारा हुई, और फिर उन्होंने दिनेश को दो से तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान बदमाशों और दिनेश धनगर के बीच हुए विवाद के धनगर तीसरी मंजिल से नीचे फैंकने की बात सामने आई है,
मोनू ने मीडियाकर्मी से बात करते हुए यह भी बताया कि, घटना के बाद दिनेश धनगर और चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके परिजनों को बुलाने के बाद दिनेश को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरो का कहना है कि, दिनेश की रिढ़ की हडडी, फसली और फैफड़ों में गंभीर चोटे आई है। जिससे उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है, और इसी कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। नयागांव में अध्यक्ष पद को लेकर कारित हुए इस शर्मनाक घटनाक्रम में अब अलग अलग पहलुओं पर तथ्य निकलकर सामने आ रहे है, घटना के बाद हो रही चर्चाओं के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के पीछे अध्यक्ष पद के लिए एक अन्य दावेदार मुकेश जाट का नाम सामने आ रहा है, जिस पर फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा नही जा सकता...? बताया जा रहा है कि, उसी के रिश्तेदार की होटल गंगरार में मौजूद है। जहां दिनेश को रखा गया, और विवाद के बाद मारपीट के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने की खबर मिली है। हालांकि दिनेश धनगर की हालत फिलहाल गंभीर है, अब असल स्थिति क्या है, कैसे घटना हुई, अपहरण किसने किया, कितने लोग शामिल थे, और पूरा मामला क्या है। इसका खुलासा तो दिनेश के बयानों के आधार पर ही होगा। उसी के बाद पूरी घटना की वजह और हकीकत सामने आएगी।

Top