logo
add image

श्रवण मास के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उपनगर बघाना द्वारा निकाली गई 5 वी कावड़ यात्रा शिव भजनों के साथ भक्तों में दिखा उत्साह....

नीमच//श्रावण मास के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उपनगर बघाना में कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया कावड़ यात्रा गोपाल गौशाला से प्रारंभ हुई जो उपनगर भगाना के विभिन्न मार्गो से होती हुई रेलवे फाटक स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास के उपलक्ष में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है बजरंग दल विगत 5 वर्षों से भगाना उपनगर में कावड़ यात्रा निकालता आ रहा है इस वर्ष कावड़ यात्रा का पांचवा साल है और इस यात्रा में लगभग 80 से अधिक कावड़िया शामिल हुए हैं कावड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकी के साथ सजीव स्वांग धारी भी मौजूद थे।

Top