नीमच//विगत दिनों नयागांव नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद दिनेश धनगर पर राजनीतिक द्वेष के चलते गंगरार राजस्थान में प्राणघातक हमले में शामिल दोषी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमें बताया गया कि नयागांव नगर परिषद नगरी चुनाव में कांग्रेस को जो बहुमत मिला है उसके बाद भाजपा गलत लोकतांत्रिक व हिंसक तरीके अपनाकर अपनी नगर परिषद बनाना पर आमदा है पहले योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस के निर्वाचित पार्षदों को डरा धमका कर अनुचित दबाव बनाकर भाजपा में शामिल कराया गया तथा बाद में कांग्रेस पार्षद व अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारो को धोखे से गंगरार बुलाकर होटल में मारपीट कर बंद कर दिया गया। ओर होटल की तीसरी मंजिल से गिरा दिया गया जिस वजह से दिनेश धनगर की रीढ़ की हड्डी व शरीर में अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं कांग्रेस पार्षद दिनेश धनगर नीमच जिले के हैं तथा घटनास्थल राजस्थान चित्तौड़ जिले का गंगरार क्षेत्र है चुने हुए पार्षद पर राजनीतिक द्वेष से जानलेवा हमला होना गंभीर चिंता का विषय है भाजपा का जहां भी बहुमत नहीं है वहां बहुमत की जुगाड़ करने हेतु अनैतिक व अनुचित तरीके अपना रही है जिससे स्वच्छ लोकतांत्रिक परंपराओं को खतरा उत्पन्न हो रहा है ज्ञापन में मांग की गई है कि चित्तौड़ जिले के कलेक्टर व एसपी से उक्त घटना के संबंध में चर्चा कर कांग्रेस के पार्षद दिनेश धनगर पर हुए हमले में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस कमेटी ने उक्त ज्ञापन की प्रति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी प्रेषित की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़, सतनारायण पाटीदार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना उमराव सिंह गुजर कांग्रेस नेत्री मधु बंसल सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।।