logo
add image

शासन के साथ धोखाधड़ी एवम फर्जीवाड़ा कर फसल बीमा अवैधानिक तरीके से लाभ प्राप्त करने को लेकर हुई शिकायत....

नीमच। शासन के साथ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा कर कई बैंकों से एक ही कृषि भूमि पर केसीसी लोन लेने एवं फसल बीमा प्राप्त करने की शिकायत को लेकर मंगल वार को नीमच तहसील अंतर्गत आने वाले पिपलोन निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद को आवेदन सौंपकर शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार पिता शिवनारायण निवासी पिपलोन ने एक व्यक्ति पर पिपलोन सोसायटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए शासन से भैसे खरीदने के लिए ऋण लेकर काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाने और कई सारी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर ने सोसाइटी में भी काफी भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है।शिकायतकर्ता ने बताया कि नंदकिशोर पिता नाथू लाल निवासी ग्राम पिपलोन द्वारा अपनी मौजा ग्राम पीपलोन स्थित कृषि भूमि सर्वे नंबर 774 बटे दो रकबा 0. 12 है एवं सर्वे नंबर 115 134 बटे दो, 135/2, 772/1 कुल रकबा 1.35 है। भूमि पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नीमच सिटी सहित कई सारी बैंकों से केसीसी ऋण ले रखा है और उक्त सभी बैंकों से फसल बीमा भी प्राप्त किया जा रहा है। जो कि शासन के साथ सरासर बेईमानी और धोखाधड़ी की जा रही है क्योंकि फसल बीमा एक ही जगह से लिया जा सकता है इस प्रकार आर्थिक रूप से अवैधानिक तरीके से लाभ उठाया जा रहा है।शिकायतकर्ता ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध उच्च अधिकारियों से जांच करवाए जाने और दोषी पाए जाने पर उचित दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है शिकायती आवेदन पर अधिकारियों ने जांच के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया है।।                                    

Top