इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आवंटित भूखंडों पर धाकड़ समाज के लोगो द्वारा किया जा रहा कब्जा,भील समाज ने सोपा ज्ञापन।.....
नीमच//। जिले की खोर ग्राम पंचायत स्थित गुर्जर खेड़ी तालाब क्षेत्र में वर्ष 1995 -96 मैं सरकार द्वारा भील समाज को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आवाज भूखंड आवंटित किए गए थे जिन पर भील समाज द्वारा कुछ मकान भी बनाए गए थे परंतु रेहवासी क्षेत्र से दूर होने के कारण चोरी चकारी और लूटपाट के डर से कि समाज के लोग गांव में मकान बनाकर रह रहे थे इसके कारण गांव के ही कुछ दबंग धाकड़ समाज के लोगों द्वारा भील समाज के इंदिरा आवास में आवंटित उक्त मकानों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है और मकानों से बेदखल करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही मकानों पर आने जाने नहीं दिया जा रहा है और लड़ाई झगड़े पर आमादा है उपरोक्त मामले में भी पुलिस द्वारा भील समाज के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है विगत दिनों धाकड़ समाज के लोगों द्वारा भूखंड पर लगे खम्बे व मकानों में तोड़ फोड़ भी की गई जिसकी शिकायत भील समाज द्वारा नया गांव चौकी पर भी की गई है परंतु पुलिस द्वारा भी उपरोक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है भील समाज के लोगों ने ज्ञापन में मांग की है कि शासन द्वारा आवंटित किए गए इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत भूखंडों को दबंग लोगों के कब्जे से छुड़ाकर पुनः भील समाज को दिलवा कर न्याय किया जाए एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।।