logo
add image

बसों में ओवरलोड सवारी किराया सूची सहित अन्य मामलों को लेकर आप ने सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही नही होने की दशा में दी उग्र आंदोलन की चेतावनी....

नीमच// शहर में संचालित हो रही यात्री बसों में ओवरलोडिंग सवारी वाहन परमिट फिटनेस सर्टिफिकेट स्टाफ यूनिफॉर्म किराया सूची सहित अन्य मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार मोनिका जैन को सौंपा जिसमें बताया गया। कि नीमच शहर दो राज्यों की सीमा पर स्थित है सड़क परिवहन कार्यालय नीमच द्वारा निजी वाहन मालिकों को आम नागरिकों को लूटने का परमिट जारी कर रखा है परिचालक पर नियंत्रण ना होने की वजह से मनमर्जी का किराया वसूल किया जा रहा है इसके बावजूद निर्धारित सवारियों से ज्यादा सवारिया बसों में बैठाई जा रही है जिसके कारण महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है भीड़ के कारण महिलाओं के साथ बसों में अश्लील हरकतें भी होती है परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को समय-समय पर यात्री बसों की जांच करते रहना चाहिए।किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की आपसी मिलीभगत है जिसके कारण आम नागरिकों की यात्रा नरकीय होती जा रही है ज्ञापन में बताया गया कि यात्री वाहनों के अंदर वाहन का परमिट मय रूट, वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट स्टाफ की यूनिफॉर्म किराया सूची टिकट जिस पर स्पष्ट रूप से अनुक्रमांक अंकित हो यात्री वाहनों में चालक परिचालक का नाम भी स्पष्ट दर्शित होना चाहिए तथा विकलांग पास स्वीकार किया जाना चाहिए।किंतु यात्री वाहन में इन सब का अभाव देखने को मिल रहा है आपने ज्ञापन में मांग की है कि उपरोक्त मांगों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाए,अन्यथा आम पार्टी द्वारा उक्त मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा।।                

Top