logo
add image

विश्व आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग जयस ने सौंपा ज्ञापन....

नीमच//आदिवासी दिवस 9 अगस्त के दिन संपूर्ण भारत में विश्व आदिवासी दिवस की सरकारी छुट्टी राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति जयस द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि मोनिका जैन को सौंपा। जिसमें बताया गया कि पूरे भारत में संविधान आदेश 1950 के द्वारा घोषित आदिवासियों की जनसंख्या लगभग 8% है तथा संविधान के तहत जी ने अनुसूचित जाति जनजाति कहा जाता है संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य राज्यों में जिसमें भारत भी सदस्य है के महासभा द्वारा 9 अगस्त 1994 को जेनेवा में विश्व आदिवासी संगठनों और आदिवासी प्रतिनिधियों के बीच क्या वचन दिया कि हम आदिवासियों के साथ हैं तथा इस प्रकार की महासभा ने सदस्य राज्य देशों के साथ चर्चा कर प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा के साथ भारत सहित 193 देशों को प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्देश दिया है ज्ञापन में जय आदिवासी युवा शक्ति जयस द्वारा विभिन्न मामले और मांगों को जोड़ा गया है साथ ही मांग की गई है कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए।।                                

Top