अग्रवाल महिला जागृति समिति द्वारा जलधारा अभिषेक का किया गया आयोजन.....
नीमच// क्षेत्र में अच्छी बारिश सुख शांति समृद्धि की मनोकामना को लेकर सावन माह के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला जागृति क्लब द्वारा स्थानीय भूतेश्वर महादेव मंदिर पर जलधारा अभिषेक का आयोजन किया गया।मधु सिहल ने जानकारी देते हुवे बताया कि अग्रवाल जागृति महिला क्लब संस्था 1976 से सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रही है वर्तमान में श्रावण मास के अवसर पर क्षेत्र में अच्छी बारिश सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर महिला संगठन द्वारा जलधारा अभिषेक का आयोजन भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया गया है जलधारा अभिषेक प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ था जो दोपहर 2:00 बजे तक चला।।