logo
add image

बीसी के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों का गबन, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीसी भर्ता पहुंचे एसपी कार्यालय....

नीमच// बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले अहिर मोहल्ला निवासी बीसी संचालक टीना पति शैलेंद्र अहीर द्वारा बीसी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर पैसों का गबन किया गया है जिसकी शिकायत को लेकर बीसी भर्ता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के नाम है शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बीसी संचालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए रुपए दिलाने की भी मांग की। शिकायती आवेदन में पीड़ितों ने बताया कि वे सभी भगाना के निवासी होकर मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और पैसों की बचत के उद्देश्य से बीसी संचालक टीना पति शैलेंद्र अहीर को समय पर वे बीसी भरते आ रहे हैं बीसी का समय पूर्ण होने पर भी बीसी संचालक 3 आपत्ति शैलेंद्र अहीर द्वारा रुपयों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जब भी पैसे मांगने जाते हैं तो गाली गलौज कर हमें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है शिकायत कर्ताओं ने बताया कि लगभग 52 लोगों के पैसे बीसी में भरे गए थे जिन का भुगतान बीसी संचालक को द्वारा नहीं दिया जा रहा है उक्त मामले को लेकर बीसी भर्ता द्वारा बघाना थाने पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी परंतु पुलिस द्वारा वहां कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर आज वह लोग एसपी कार्यालय पहुंचे हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि बीसी संचालक टीना व उसके पति शैलेंद्र अहीर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर बीसी के रुपए दिलाया जाए। वही उपरोक्त मामले को लेकर बीसी संचालक टीना व उसके पति शैलेंद्र अहीर भी सी एस पी कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके साथ मारपीट होने की शिकायत भी दर्ज कराई है।।                            

Top