logo
add image

वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिले के 150 वैक्सिंग सेंटरों पर हुआ बूस्टर डोस का टीकाकरण....

नीमच//वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिले में बुधवार को 150 वैक्सीन सेंटर बनाए गए थे जिस पर 18 वर्ष से अधिक के सभी नागरिकों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाए गए नीमच शहर में 14 सेंटर तो नीमच ग्रामीण में 35 सेंटर तथा मनासा में 49 सेंटर और जावद क्षेत्र में 47 वैक्सीन सेंटर पर आम जनों को कोविड का बूस्टर डोस निशुल्क लगाया गया। अधिक से अधिक बूस्टर डोज लगाने को लेकर जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग राजस्व विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है आज के टीकाकरण महा अभियान में 26 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य लिया गया है नीमच शहर में महिला वस्तिगृह संजीवनी क्लीनिक बगाना इंदिरा नगर मांगलिक भवन शहरी स्वास्थ्य केंद्र नीमच सिटी अंबेडकर मांगलिक भवन प्राइवेट बस स्टैंड महाराजा अग्रसेन भवन बगाना पीजी कॉलेज बस स्टॉप शिव मंदिर पिपली चौक शीतला माता मंदिर ग्वालटोली स्वर्णकार मांगलिक भवन सब्जी मंडी के पास कलेक्टर ऑफिस परिसर नीमच रावण रुंडी नीमच अडानी फैक्ट्री नीमच सहित मनासा कुकड़ेश्वर रामपुरा जावद नया गांव सिंगोली डिकेन रतनगढ़ सरवानिया सहित अन्य ग्रामों में भी निशुल्क बूस्टर डोज लगाए गए।

Top