नीमच//सोशल मीडिया के माध्यम से तेली समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में बुधवार को तेली समाज के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मोनिका जैन को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि विगत 3 माह पूर्व जिले के ग्राम जवासा में राठौर तेली समाज व प्रधानमंत्री के खिलाफ जातिगत टिप्पणी गांव के महेश पाटीदार ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप के एक ग्रुप में की थी जिसको लेकर समाज में काफी रोष व्याप्त है उपरोक्त मामले को लेकर जब तेली समाज के युवक विजेश राठौर ने 2 मई को नाराजगी जताते हुए विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। जिसकी शिकायत संबंधित थाने पर भी की गई थी सोशल मीडिया के माध्यम से तेली समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है तेली समाज ने ज्ञापन में मांग की है कि उपरोक्त दोषी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए और समाज को न्याय दिलाया जाए।।