logo
add image

सेन समाज मंनासा द्वारा नागपंचमी प्रतिभावान छात्रों व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान -नगर मे निकाली रूघनाथ जी की पालकी.....

नीमच//मनासा मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी पर सेन समाज द्वारा रघुनाथ सेन समाज मंदिर से भगवान रघुनाथ जी की पालकी बैंड बाजे के साथ नाचते झूमते हुए निकाली गई रघुनाथ मंदिर से शुरू हुई पालकी यात्रा अनूप पुरा गली धोबी मोहल्ला मोची गली सदर बाजार होते हुए सुदामापुरी धर्मशाला पहुंची जहां पर विधि-विधान से भगवान रघुनाथ जी का महा आरती की गई इस दौरान बड़ी संख्या में सेन समाज के महिला युवक-युवतियों मौजूद रहे साथी सेन समाज द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें। चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सोनू सेन कनावटी सरपंच ,भगवती प्रसाद सेन जवासा सरपंच ,श्रीमती गरिमा भाटी पार्षद मंदसौर ,श्रीमती रीना विकास सेन पार्षद सिंगोली ,भरत लाल जी गेहलोत जयसिंह पुरा उपसरपंच ,दुर्गाबाई देवी लाल जी सेन पार्टी उपसरपंच का माला पहनाकर सम्मान किया ।साथ ही प्रतिभाशाली क्षेत्र में सेन समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि के रूप में दीपक गेहलोत जिलाध्यक्ष भरत सिसोदिया थडोली युवा जिलाध्यक्ष नगर अध्यक्ष जगदीश बोराना दशरथ सेन नगर के आसपास क्षेत्र के कई वरिष्ठ गण मौजूद रहे


Top