नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने किया पदभार ग्रहण.....टाउन में सपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह, सभी निर्वाचित पार्षदों ने भी ली शपथ..... शहर विकास और जनता की अपेक्षा पर खरा उतरना होगी पहली प्राथमिकता....
नगर पालिका नीमच के वार्ड नं 33 से ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने के बाद 31 मतों के साथ नपा अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने वाली नवनिर्वाचित अध्यक्षा स्वाति गौरव चोपड़ा का शपथ ग्रहण समारोह आज स्थानीय टाउन हॉल में पारंपरिक रूप से विधि विधान के साथ सपन्न हुआ...नगर पालिका परिषद नीमच की नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने आज बुधवार को पदभार ग्रहण किया। स्थानीय टाउन हाल में सुबह 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इनके साथ ही समूचे बोर्ड के निर्वाचित पार्षदगणों ने भी पदभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती चौपड़ा नपा कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है, कि रविवार को नगर पालिका नीमच के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ था। जनता द्वारा चुनकर भेजे गए 40 वार्डों के पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष के भाग्य का फैसला किया था। इस चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी स्वाति चौपड़ा को बड़ी जीत मिली थी। वहीं इनके सामने कांग्रेस की वीणा ब्रजेश सक्सेना को हार का सामना करना पड़ा था। मतगणना में भाजपा की अधिकृत स्वाति चौपड़ा को 31 व कांग्रेस की वीणा सक्सेना को 09 मत मिले थे। वोटिंग के दौरान कांग्रेस में बड़ी बगावत भी देखने को मिली थी। जहाँ कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया और नपा अध्यक्ष पद को लेकर एक बड़ी जीत यहाँ स्वाति गौरव चोपड़ा को मिली...पदभार ग्रहण करने के साथ ही श्रीमती चोपड़ा ने शहर विकास और भ्र्ष्टाचार मुक्त नगरपालिका पर गम्भीरता से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि वह शहर की जनता की अपेक्षा पर खरी उतरे और परिषद का संचालन सुचारू रूप से हो सके...!