logo
add image

अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जुटी जांच में....

नीमच //सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले यादव मंडी में रविवार सोमवार के मध्य रात्रि मैं अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसे मृत अवस्था मे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां सोमवार सुबह मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम चंदन पिता जगदीश यादव उम्र 35 वर्ष निवासी नीमच सिटी यादव मंडी ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसे परिजनों द्वारा रात 1:30 बजे मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया था। सिटी पुलिस जाच अधिकारी रामविलास ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदन ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मौके का पंचनामा भी बनाया गया है फिलहाल उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की गई है।

Top