logo
add image

शहर की प्यास बुझाने वाला जाजू सागर बांध लंबे इंतजार के बाद झलक उठा जाजू सगर बांध,चली चादर....

नीमच// शहर की प्यास बुझाने वाला जाजु सागर बांध मंगलवार को झलक उठा यहां लगातार हो रही बारिश के चलते जाजू सागर बांध अब लंबा लब हो चुका है। शहर वासियों को विगत लंबे समय से जाजु सागर बांध पर चादर चलने का इंतजार था जो अब पूरा हो चुका है यहां पर्यटन के हिसाब से भी लोगों का आना जाना लगा हुआ है आपको बता दें कि शहर का एकमात्र जल स्त्रोत जाजु सागर बांध है जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नगर पालिका द्वारा नहीं किए गए हैं वहीं बारिश में फिसलन भरी राह के साथ जब भी चादर चढ़ती है तो बड़ी संख्या में शहरवासी यहां पर पिटनिक के बनाने आया करते हैं।

Top